72. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन ‘इतिहास विज्ञान की तरह’ का समर्थन करता है?
1. इतिहास में अंतर्निहित तथ्य काफी वृहत हैं वे इतने विविध हैं कि शायद एकरूप हो सकें।
2. ऐतिहासिक आँकड़े मानवीय सोच और कृत्यों की देन हैं जो निरंतर बदलती रहती है।
3. इतिहास के तथ्य बहुत ही जटिल होते हैं तथा बिरले ही परिभाषित षब्द के असली मायनों में दोहराए जाते हैं।
4. अन्य प्राकृतिक विज्ञानों की तरह इतिहास तथ्यों को स्थापित करने और अर्थ लगाने के लिए अपनी तकनीकों का अनुसरण करता है।
Click To Show Answer
Answer – (4)