Q19. निम्नलिख्ति का मिलान करें-
दिव्यांगता—वर्णन
।. डिस्फेजिया-(I) संतुलन, सूक्षम गत्यात्मक नियंत्रण और गति बोध समन्वयन वाले रोजमर्रा के कामों को करने में कठिनाई
II. डिस्प्रोक्सिया-(II) वह दिव्यांगता जो सम्बद्धता के साथ लिखने की योग्यता को प्रभावित करती है।
III. डिस्कैलकुलिया-(III) वह दिव्यांगता जो शिक्षार्थी की गणितीय गणनाओं को करने की दक्षता को प्रभावित करती है।
IV. डिस्ग्राफिया-(IV) भाषायी विकार जो संप्रेषण कौशल और बोध की योग्यताओं को प्रभावित करता है।
(1) ।-(III), II-(I), III-(II), IV-(IV)
(2) ।-(IV), II-(III), III-(II), IV-(I)
(3) ।-(I), II-(IV), III-(II), IV-(III)
(4) ।-(IV), II-(I), III-(III), IV-(II)
Click To Show Answer
Answer – (4)