Q27. विद्यार्थियों के अधिगम में उन्नति होने की संभावना कब है?
(1) अधिगमकर्ताओं के व्यक्गितगत और सांस्कृतिक अंतरों को ध्यान में न रखते हुए प्रत्येक को एक समान अध्ययन सामग्री दी जाए।
(2) अध्ययन सामग्री को संकलनात्मक ढाँचे में सुव्यवस्थित किया जाए।
(3) अध्ययन सामग्री को जानकारी के छोटे असंबंधित अंशों में विभाजित किया जाए।
(4) अध्ययन सामग्री में परिभाषाओं की सूची हो जिसमें कोई भी उदाहरण नहीं हो।
Click To Show Answer
Answer – (2)