Q28. निम्नलिखित में से कौन से अध्यापक अकादमिक अधिगम समय को बढ़ाने में प्रभावशाली होंगे?
(1) वह अध्यापक जो कक्षा में अनुशासन बनाए रखने पर केन्द्रित है। जब भी वह देखती है कि उसके विद्यार्थी दिए गए के अनुसार कार्य नहीं कर रहे हैं, वह उन्हें फटकारती है।
(2) वह अध्यापक जो अपने विद्यार्थियों को बताती है कि उन्हें कोई गतिविधि कब तक पूरी कर लेनी है और दूसरी क्रिया में जाने के समय संगीत की धुन बजा देती है।
(3) वह अध्यापक जो नियमित रूप से कोई एक गतिविधि करती/करता है, दूसरे की सुविधा के लिए, उस गतिविधि को रोक देती/देता है और फिर पुनः पहली गतिविधि करवाती/करवाता है।
(4) वह अध्यापक जो अपने विद्यार्थियों से अपेक्षा करता है कि वे एकदम सीधे बैठे और अपना पूरा ध्यान श्यामपट्ट से नकल उतारने पर रखें।
Click To Show Answer
CTET Exam 30 December 2021 Paper 1 Child Development and Pedagogy (Official Answer Key)
Answer – (2)