41. निम्नलिखित में से कौन-से दावे जाति विरोधी समाज सुधारक से सही रूप में मेल खाते हैं?
(a) निम्न जातियाँ द्रविड़ संस्कृति की वास्तविक समर्थक हैं- घासीदास
(b) जाति के आधार पर लोगों में भेदभाव नहीं करना चाहिए क्योंकि संपूर्ण मानवता एक ही जाति से संबंध रखती है- श्री नारायण गुरू
(c) शूद्र और अतिशूद्रों को जाति भेदभाव को एकजुट होकर चुनौती देनी चाहिए- ज्योतिराव फूले
सही विकल्प का चयन करें।
1. (a) और (b)
2. (b) और (c)
3. (a) और (c)
4. न तो (a), (b) और न ही (c)
Click To Show Answer
Answer – (2)