42. औपनिवेशिक भारत में प्रशासन के भारतीयकरण की माँग के विषय में कौन-सा/से वक्तव्य सही हैं।
(a) अधिकांश नौकरियों पर अंग्रेजों का एकाधिकार था।
(b) इसके द्वारा आशा की गई कि धन को बहाव इंग्लैंड की ओर से रोका जा सकेगा।
(c) इसके द्वारा आशा की गई कि यह भारतीयों के लिए इंग्लैंड में अधिक रोजगार के अवसर बनाएगा।
1. (a) और (b) सत्य हैं।
2. (b) और (c) सत्य हैं।
3. (a) और (c) सत्य हैं।
4. (a), (b) और (c) सभी सत्य हैं।
Click To Show Answer
Answer -(1)