43. रॉलेट सत्याग्रह के विषय में इन वक्तव्यों पर विचार करें और उचित विकल्प बताएँ:
(a) रॉलेट एक्ट के खिलाफ सत्याग्रह के लिए गाँधीजी ने 1919 में घोषणा की।
(b) इस एक्ट द्वारा पुलिस की शक्तियाँ बढ़ती थीं वहीं यह एक्ट आम आदमी के मौलिक अधिकार भी सशक्त करता था।
(c) 6 अप्रैल, 1919 को ‘अपमान और याचना दिवस’ के रूप में मनाया गया।
1. (a) और (b) सत्य हैं।
2. (b) और (c) सत्य है।
3. (a) और (c) सत्य हैं।
4. केवल (b) सत्य है।
Click To Show Answer
Answer – (3)