48. देशांतर के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है?
(a) देशांतर काल्पनिक अर्द्धवृत्ताकार रेखाएँ हैं जिनकी त्रिज्या समान है।
(b) प्रमुख याम्योत्तर पृथ्वी को दो बराबर हिस्सों में विभाजित करता है, उत्तरी गोलार्ध एवं दक्षिणी गोलार्द्ध।
(c) 180 डिग्री पूर्व एवं 180 डिग्री पश्चिम याम्योत्तर ग्लोब पर एक-दूसरे के विपरीत हैं।
(d) देशांतरीय याम्योत्तरों के बीच की दूरी ध्रुवों की तरफ बढ़ने पर घटती जाती है एवं ध्रुवों पर शून्य हो जाती है। निम्न में से सही उत्तर का चयन कीजिए:
1. (a), (b) और (c)
2. (b) और (c)
3. (a) और (d)
4. (b) और (d)
Click To Show Answer
Answer – (3)