68. एक अध्यापिका अपील-व्यवस्था को पढ़ाते हुए छात्राओं से न्यायालयों में अपील के अनुक्रम में उन्हें न्यायालयों में ले जाने का वचन देती है। इसके अनुसार विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न न्यायालयों में जाने का
क्रम क्या होगा?
1. निचली अदालत – उच्च न्यायालय – सर्वोच्च न्यायालय
2. उच्च न्यायालय – सर्वोच्च न्यायालय – जिला न्यायालय
3. निचली अदातल – सर्वोच्च न्यायालय – उच्च न्यायालय
4. जिला न्यायालय – उच्च न्यायालय – निचली अदालत
Click To Show Answer
Answer -(1)