85. छात्रों के लिए उपयुक्त परियोजनाओं के चयन पर दिए गए (a),
(b) और (c) कथनों पर विचार कीजिए। कौन-से अति-महत्वपूर्ण हैं?
(a) अधिगम के उद्देश्यों को पाठ्यक्रम के अनुरूप होना चाहिए, जिसके लिए परियोजना कार्य हुआ है।
(b) जो विषय पाठ्यक्रम में पढ़े हुए हैं उनको परियोजना कार्य से जोड़ें।
(c) सुनिश्चित करें कि परियोजना कार्य विद्यालय के बाहर स्थित हो।
1. (a), (b) और (c) तीनों सही हैं।
2. केवल (a) और (b) सही हैं।
3. केवल (b) और (c) सही हैं।
4. केवल (a) और (c) सही हैं।
Click To Show Answer
Answer – (2)