86. निम्नलिखित प्रश्नों में से कौन-से प्रश्न विद्यार्थियों के कार्यविधिक ज्ञान के आकलन का प्रयास करते हैं?
(a) अपने क्षेत्र में वायु प्रदूषण को नियंत्रण करने के तीन तरीकों का वर्णन कीजिए।
(b) यूरोपीय व्यापारिक कंपनियों को भारत की ओर किस बात ने आकर्षित किया था।
(c) अंग्रेजों ने भारतीय कृषि का व्यापारीकरण किस प्रकार किया?
(d) स्थायी बंदोबस्त की मुख्य विशेषताओं का वर्णन कीजिए।
(e) वे कौन-सी परिस्थितियाँ थीं जिसने बंगाल में नील के उत्पादन को धीरे-धीरे खत्म कर दिया। निम्नलिखित विकल्पों में से चयन कीजिए:
1. (a) तथा (c)
2. (b) तथा (d)
3. (c) तथा (e)
4. (a) तथा (e)
Click To Show Answer
Answer -(1)