Part – I Child Development and Pedagogy
(Official Answer Key)
परीक्षा (Exam) – CTET Paper I Primary Level (Class I to V)
भाग (Part) – Part – I बाल विकास और शिक्षा-शास्त्र (Child Development and Pedagogy)
परीक्षा आयोजक (Organized) – CBSE
कुल प्रश्न (Number of Question) – 30
परीक्षा तिथि (Exam Date) – 31st December 2021
1. बच्चों के विकास के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है?
(1) विकास के क्षेत्र सुस्पष्ट हैं और उनका एक दूसरे से कोई संबंध नहीं है।
(2) बाल विकास से संबंधित विभिन्न सिद्धांत बच्चों के विकास के विषय में एकमत हैं।
(3) बच्चों का विकास उनके सामाजिक संदर्भ से प्रभावित होता है।
(4) सभी बच्चों के लिए विकास एक निर्बाध और निरंतर प्रक्रिया है।
Click To Show Answer