Q20. एक समावेशी कक्षा में पढ़ने वाला छात्र सौरभ निम्नलिखित विशेषताएं दर्शाता हैः
(I) पुस्तक को पढ़ते समय या तो स्वयं के बहुत नजदीक या बहुत दूर पकड़ता है।
(II) बार-बार आंख झपकाता है और एक आंख बंद करता है या उसकी आंखों में लालिमा होती है।
(III) चाकबोर्ड पर लिखी विषयवस्तु को गलत पढ़ता है।
ये विशेषताएँ निम्नलिखित में से किस परिस्थिति की ओर संकेत करती हैः
(1) प्रमस्तिष्कीय घात
(2) दृष्टिबाधिता
(3) पठन वैकल्य
(4) उच्चारण वैकल्य
Click To Show Answer