Q27. दावा (A) विद्यालय में अधिगम बच्चों के सामजिक संदर्भों से निर्लिप्त होना चाहिए।
तर्क (R) विद्यालय में प्रवेश से पहले ही छात्रों के पास सुपरिभाषित शब्द भंडार और प्रत्ययों की समझ होती है।
दिए गए विकल्पों में से उपयुक्त का चुनाव कीजिए :
(1) (A) और (R) दोनों सही हैं और (R) सही व्याख्या करता है (A) की।
(2) (A) और (R) दोनों सही हैं, लेकिन (R) सही व्याख्या नहीं है (A) की।
(3) (A) सही है, लेकिन (R) गलत हैं।
(4) (A) और (R) दोनों गलत हैं।
Click To Show Answer