पद्यांश पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
नीचे दिए गए पद को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के सबसे उपयुक्त उत्तर वाले विकल्प को चुनिए:
मौको कहाँ ढूँढ़े रे बँदे,
मैं तो तेरे पास में।
ना मैं देवल न मैं मसजिद, ना काबे कैलास में।
ना तो कौनो क्रिया-करम में, नाहि जोग बैराग में।
खोजी होय तो तुरतै मिलिहौं, पल भर की तालास में।
कहै कबीर सुनो भाई साधो, सब स्वाँसों की स्वाँस में।
मौको कहाँ ढूँढ़े रे बँदे,
मैं तो तेरे पास में।
ना मैं देवल न मैं मसजिद, ना काबे कैलास में।
ना तो कौनो क्रिया-करम में, नाहि जोग बैराग में।
खोजी होय तो तुरतै मिलिहौं, पल भर की तालास में।
कहै कबीर सुनो भाई साधो, सब स्वाँसों की स्वाँस में।
100. ‘मैं तो तेरे पास में’ रेखांकित शब्द किसके लिए प्रयुक्त हुआ है?
1. मनुष्य
2. कवि स्वयं
3. धार्मिक स्थल
4. ईश्वर
Click To Show Answer
Answer – (4)