4. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा कथन समाजीकरण के संदर्भ में सही है?
1. सभी संस्कृतियों में समाजीकरण का तरीका एक समान है।
2. समाजीकरण एक जटिल प्रक्रिया है जिसमें कई संस्थान बच्चों के जीवन में अलग-अलग समय/अवस्थाओं पर प्रभाव डालती हैं।
3. मीडिया और परिवार समाजीकरण के द्वितीयक संस्थान हैं।
4. द्वितीयक समाजीकरण सबसे पहले तब होता है जब बच्चे अपनी व्यक्तिगत पहचान को और भाषा को सीखते हैं।
Click To Show Answer
Answer – (2)