पद्यांश पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
निम्नलिखित पद्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के सबसे उपयुक्त उत्तर वाले विकल्प को चुनिएः
हम पंछी उन्मुक्त गगन के,
पिंजरबद्ध न गा पाएँगे,
कनक-तीलियों से टकराकर
पुलकित पंख टूट जाएँगे
हम बहता जल पीने वाले
मर जाएँगे भूखे-प्यासे,
कहीं भली है कटुक निबौरी
कनक-कटौरी की मैदा से।
स्वर्ण शृंखला के बंधन में
अपनी गीत, उड़ान सब भूले।
हम पंछी उन्मुक्त गगन के,
पिंजरबद्ध न गा पाएँगे,
कनक-तीलियों से टकराकर
पुलकित पंख टूट जाएँगे
हम बहता जल पीने वाले
मर जाएँगे भूखे-प्यासे,
कहीं भली है कटुक निबौरी
कनक-कटौरी की मैदा से।
स्वर्ण शृंखला के बंधन में
अपनी गीत, उड़ान सब भूले।
100. काव्यांश में पंछियों के किस मनोभाव की बात की गई है?
1. सोने के पिंजरे की चाह
2. स्वतंत्रता की चाह
3. पंख टूटने की पीड़ा
4. भूख-प्यास की पीड़ा
Click To Show Answer
Answer – (2)