141. अरविन्द: काचिद् शब्दान् अभिजानाति यदा स: शृणोति पठति च। स: तान् वाचनक्रमे लेखनक्रमे च प्रयोक्तुम् न शक्नोति। एता: शब्दा: किं कथ्यन्ते ?
1. ग्राही शब्दावली
2. उत्पादिका शब्दावली
3. लेखने, संभाषणे च प्रयुज्यमाना: शब्दा:
4. संज्ञानात्मक-शास्त्रीय-भाषादक्षता(Cognitive Academic Language Proficiency) कृते शब्दावली
Click To Show Answer
Answer -(1)
अरविन्द किसी शब्द को जानता है जब वह सुनता और पढ़ता है। वह उसका वाचनक्रम और लेखन क्रम का प्रयोग नहीं कर सकता है। इसलिए उस शब्द को ‘ग्राही शब्दावली’ कहते हैं।
अरविन्द किसी शब्द को जानता है जब वह सुनता और पढ़ता है। वह उसका वाचनक्रम और लेखन क्रम का प्रयोग नहीं कर सकता है। इसलिए उस शब्द को ‘ग्राही शब्दावली’ कहते हैं।