60. निम्नलिखित कथनों को ध्यान में रखकर सही विकल्प का चयन कीजिए:
कथन (A): राज्य का प्रमुख राज्यपाल होता है।
कथन (B): राज्यपाल की नियुक्ति राज्य सरकार द्वारा यह सुनिश्चित करने के लिए होती है कि राज्य सरकार संविधान के नियमानुसार अपना कामकाज चलाए।
1. (A) सही है तथा (B) गलत है।
2. (A) गलत है तथा (B) सही है।
3. (A) और (B) दोनों सही हैं।
4. (A) और (B) दोनों गलत हैं।
Click To Show Answer
Answer -(1)