72. राष्ट्रीय पाठ्यचर्या रूपरेखा, 2005 के अनुसार माध्यमिक स्तर पर सामाजिक विज्ञान पढ़ाने का प्राथमिक उद्देश्य है:
(a) छात्रों को उनकी रुचियों और भावों को जाँचने में सहायता देना ताकि वे विश्वविद्यालय स्तर पर सही कोर्स/व्यवसाय का चयन कर सकें।
(b) राष्ट्र के समक्ष सामाजिक-आर्थिक चुनौतियों की समझ विकसित कर सकें।
(c) पर्यवेक्षण, पहचानने और वर्गीकरण के कौशल विकसित करना।
(d) प्राकृतिक और सामाजिक वातावरण के परस्पर संबंध पर बल देते हुए वातावरण की समग्र समझ विकसित करना। उपरोक्त में से कौन-से कथन सही हैं?
1. केवल (a) और (b)
2. केवल (b) और (c)
3. केवल (c) और (d)
4. केवल (b) और (d)
Click To Show Answer
Answer – (4)