पद्यांश पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
नीचे दिए गए पद्यांश को पढ़ने के उपरांत सबसे सटीक विकल्प का चयन कीजिए-
आज जब
पहली बार एक तरह से पहली बार
आया है तुम्हारा खत
जम्मू की किसी कालोनी से
तो लग रहा है
क्यों आया है तुम्हारा खत
बुरी तरह भीगा हुआ, अटा हुआ कुछ-कुछ
आखिर क्यों लिखा है तुमने
कि पता नहीं कभी
फिर हो भी सकेगा कि नहीं
तुम्हारा वही पता, वही ठिकाना
जिस पर
खत लिखने की आदत है मुझे
बड़ा मुश्किल है न
बढ़ती हुई उम्र में, आदत का बदल देना
और आदतें भी जबकि
हमारी बहुत अपनी होकर रही हो।
आज जब
पहली बार एक तरह से पहली बार
आया है तुम्हारा खत
जम्मू की किसी कालोनी से
तो लग रहा है
क्यों आया है तुम्हारा खत
बुरी तरह भीगा हुआ, अटा हुआ कुछ-कुछ
आखिर क्यों लिखा है तुमने
कि पता नहीं कभी
फिर हो भी सकेगा कि नहीं
तुम्हारा वही पता, वही ठिकाना
जिस पर
खत लिखने की आदत है मुझे
बड़ा मुश्किल है न
बढ़ती हुई उम्र में, आदत का बदल देना
और आदतें भी जबकि
हमारी बहुत अपनी होकर रही हो।
105. ‘कुछ-कुछ’ शब्द युग्म है-
1. निरर्थक शब्द युग्म
2. पुनरूक्त शब्द युग्म
3. सार्थक शब्द युग्म
4. साधारण शब्द युग्म
Click To Show Answer
Answer – (2)