51. महासागरीय सतह पर जल की गति के बारे में निम्नलिखित का सुमेल कर
सही विकल्प का चयन कीजिए।
(a) ठंडी महासागरीय धाराएँ (i) महासागरीय सतह पर एकांतर नियम से जल का उठना एवं गिरना।
(b) ज्वार-भाटा (ii) दिन में दो बार नियम से महासागरीय जल का उठना एवं गिरना।
(c) तरंगें (iii) भूमध्य रेखा के निकट उत्पन्न होती हैं।
(d) गर्म महासागरीय धाराएँ (iv) ध्रुवों से उष्णकटिबंधीय अक्षांशों की ओर प्रवाहित होती हैं।
(a) (b) (c) (d)
1. (iii) (i) (iv) (ii)
2. (ii) (iv) (iii) (i)
3. (i) (iii) (ii) (iv)
4. (iv) (ii) (i) (iii)
Click To Show Answer
Answer – (4)