85. एक सामाजिक विज्ञान शिक्षिका अपने विद्यार्थियों को ‘रेगिस्तान में लोगों का जीवन’ विषय पर परियोजना कार्य करने के लिए कहती हैं। इस परियोजना को करने के लिए निम्न को क्रम में लगाइये:
(a) कक्षा में परिणामों का प्रदर्शन (प्रेजेंट) करना।
(b) आँकड़ें एकत्रण की योजना बनाना।
(c) जलवायु, जीवन-शैली, खान-पान की आदतों इत्यादि पर आँकड़ों के स्रोतों को ढूँढना, आँकड़ें एकत्र करना व उनका प्रदर्शन करना।
(d) उस रेगिस्ताान के बारे में निर्णय लेना जिस पर परियोजना बनाई जाती है।
(e) परियोजना कार्य हेतु उद्देश्यों का निर्माण।
सही विकल्प का चयन कीजिए।
1. (b), (e), (d), (c), (a)
2. (d), (e), (b), (c), (a)
3. (e), (d), (b), (a), (c)
4. (b), (d), (e), (c), (a)
Click To Show Answer