51. ‘लम्बाई का मापन’ ‘पढ़ाते समय एक शिक्षिका छात्रों को अपनी मेज की लम्बाई पैमाने से नापने के बजाय बिलादं (हाथ) और पेपर क्लिप से नापने को कहती है I इस गतिविधि (क्रिया कलाप) को कराने का अति उपयुक्त कारण क्या है?
1. वह विद्यार्थियों को क्रियाशील गतिविधियो में व्यस्त रखना चाहती है, क्योंकि यह विद्यार्थियों के लिए रुचिकर होता है।
2. वह अपने विधार्थियों को यह सिखाना चाहती है कि पेपर क्लिप के द्वारा लम्बाई का सही मापन कैसे किया जाता है।
3. वह चाहती है की उसके विद्यार्थी पुराने तरीकों से वस्तुओं का मापन करने का अभ्यास करें।
4. वह चाहती है की विद्यार्थी मापन के लिए मानक इकाईयों की आवश्यकता को समझें I
Click To Show Answer
Answer – (4)