41. औपनिवेशिक काल में नए शहर बने, कई कस्बे विकसित हुए। इसका ये परिणाम हुआ कि:
(a) वे केवल शिक्षित और ऊँची जातियों के भू-स्वामियों को ही आकर्षित कर पाये।
(b) उन्होंने मजदूरों के लिए अच्छी कार्य-दशाएँ और श्रमिक-अधिकार प्रस्तुत किये।
(c) उन्होंने दलित जातियों के लिए दिन-प्रतिदिन होने वाले अपमान से बचने का रास्ता बनाया।
सही विकल्प चुनें:
1. केवल (a) सही है
2. केवल (b) सही है
3. केवल (c) सही है
4. (a), (b) और (c) तीनों सही हैं
Click To Show Answer
Answer – (3)