60. सही और गलत बताएँ।
(a) राज्य की मंत्रिपरिषद् में मुख्यमंत्री और उनके द्वारा नियुक्त मंत्री सम्मिलित होते हैं।
(b) विधानसभा, विपक्षी दल और सत्ताधारी दल के विधायकों दोनों से बनी/संघटित होती है।
(c) विधानसभा का सदस्य बनने के लिए संसद सदस्य लोगों द्वारा चयनित प्रतिनिधि होता है।
सही विकल्प का चयन कीजिए:
1. केवल (a) सही है।
2. केवल (a) और (b) सही हैं।
3. केवल (b) और (c) सही हैं।
4. केवल (c) सही है।
Click To Show Answer