35. निम्न कथनों को पढ़िए तथा सही विकल्प का चयन कीजिए:
कथन (A): सम्राट शाहजहाँ के सिंहासन के पीछे पितरा दूरा के जड़ाऊ काम में पौराणिक यूनानी देवता ऑर्फियस को वीणा बजाते हुए चित्रित किया गया था। ऐसा माना जाता था कि ऑर्फियस का संगीत आक्रामक जानवरों को भी शांत कर सकता था और वे शांतिपूर्वक एक-दूसरे के साथ रहने लगते थे।
कथन (B): शाहजहाँ के सार्वजनिक सभा भवन का निर्माण एक ऐसी दुनिया के निर्माण को सूचित करता था जहाँ सभी सद्भव के साथ रह सकेंगे।
1. (A) सही है, किन्तु (B) गलत है।
2. (A) गलत है, किन्तु (B) सही है।
3. (A) और (B) दोनों सही हैं और (A) की सही व्याख्या (B) करता है।
4. (A) और (B) दोनों सही है, किन्तु (A) की सही व्याख्या (B) नहीं करता है।
Click To Show Answer
Answer – (3)