64. सर्दियों में ऊनी वस्त्र हमें गरम रखते हैं। ऊन के ऊष्मा रोधी होने का कारण है-
1. ऊनी रेशे आपस में कसकर जुड़े हुए हैं और ठंडी वायु को गुजरने नहीं देते।
2. ऊनी रेशों के बीच वायु फंसी (ट्रैप) होती है एवं वायु ऊष्मा रोधी होती है।
3. ऊनी रेशे मोटे होते हैं और बाहरी ऊष्मा को नियंत्रित करते हैं।
4. ऊनी रेशे मोटे होते हैं और ठंडी वायु को गुज़रने नहीं देते।
Click To Show Answer
Answer – (2)