107. शिक्षार्थी केंद्रित कक्षा की अवधारणा बहुत से दृष्टिकोण को शामिल करती है। उस दृष्टिकोण का चयन करें जो शिक्षार्थी केंद्रित कक्षा में शामिल नहीं है।
1. पाठ्यक्रम की विषयवस्तु और प्रक्रियाओं की अभिकल्पना में शिक्षार्थियों की संलग्नता।
2. ‘क्या पढ़ना चाहिए’ इस प्रकार के नीति विषयक निर्णयों में शिक्षार्थियों की संलग्नता।
3. न केवल कक्षा के भीतर बल्कि कक्षा के बाहर भी शिक्षार्थी द्वारा अपने अधिगम का उत्तरदायित्व लेना।
4. कक्षा में प्रयुक्त प्रविधियों और अधिगम प्रक्रियाओं पर शिक्षार्थी का अधिकतम नियन्त्रण।
Click To Show Answer
Answer – (2)