117. शिक्षार्थियों को सीखने तथा विषय पर महारत प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया जा सकता है बर्शते
1. वे जानते हों कि परीक्षाओं में विषयवस्तु के प्रति उनकी समझ के लिए उनकी परीक्षा ली जाएगी।
2. उन्हें विध्वास हो कि जो काम वे कर रहे हैं वह रोचक है तथा उनके स्वंय के और शिक्षक के जीवन से संबाधित है।
3. उन्हें इस बात का पूर्वाभास हो कि उन्हें निर्देशात्मक उद्देश्यों की उपलब्धि के लिए सकारात्मक पुनबर्लन मिलेगा।
4. वे इस बात को महसस करते हों कि एक तरह के कार्य में वे अपने सहपाठियों से बेहतर निष्पादन कर सकते हैं।
Click To Show Answer
Answer – (3)
