47. एन.सी.ई.आर.टी. के अनुसार, कक्षा-3 के शिक्षार्थियों के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा एक अधिगम प्रतिफल नहीं हो सकता है?
1. हाथ की बालिश्त (बित्ता) से पतंग की डोरी की लंबाई मापना।
2. दर्शाना कि 2× 4 और 4 x 2 एक समान है।
3. शब्द (इबारती) समस्या “यदि 1 चॉकलेट की कीमत ₹5 है, तो 3 चॉकलेट की कीमत क्या होगी?” को हल करना।
4. ½ + ⅓ को हल कीजिए।
Click To Show Answer
Answer – (4)