49. वनस्पतियों हेतु दिए गए कथनों (a), (b) तथा (c) पर विचार करें तथा सही विकल्प का चुनाव करें।
(a) घास स्थल मध्यम वर्षा वाले क्षेत्रों में विकसित होते हैं जबकि झाड़ियाँ केवल शुष्क क्षेत्रों में पैदा होती हैं।
(b) वनस्पति की वृद्धि तापमान व नमी पर निर्भर करती है।
(c) प्राकृतिक वनस्पति में परिवर्तन मुख्यतः जलवायु में परिवर्तन के कारण होता है।
1. केवल (a) सही है।
2. केवल (a) और (b) सही हैं।
3. सभी (a), (b) तथा (c) सही हैं।
4. केवल (c) और (b) सही हैं।
Click To Show Answer
Answer – (3)