57. रोपण कृषि के बारे में निम्नलिखित कथनों (a) तथा (b) पर विचार कीजिए तथा सही विकल्प का चुनाव कीजिये।
(a) रोपण कृषि मिश्रित कृषि का एक प्रकार है।
(b) रोपण कृषि के मुख्य क्षेत्र विश्व के ऊष्ण कटिबंधीय प्रदेशों में पाए जाते हैं।
1. केवल (a) सही है।
2. केवल (b) सही है।
3. दोनों (a) तथा (b) सही हैं।
4. न तो (a) और न ही (b) सही है।
Click To Show Answer
Answer – (2)