89. सुश्री रोज अपनी कक्षा से पूछती है, ‘‘यदि मनुष्य ने अलग-अलग समय क्षेत्रों के बिना पूरी दुनिया के लिए एक ही घड़ी रखने का फैसला किया तो क्या होगा? चार छात्र निम्न उत्तर देते हैं:
छात्र 1: देशांतर रेखाएँ अब किसी काम की नहीं रहेंगी।
छात्र 2: दुनिया के विभिन्न हिस्सों में मौसम बदल जाएगा।
छात्र 3: दुनिया के सभी हिस्सों में दिन और रात एक साथ होंगे।
छात्र 4: कुछ देशों के लिए, सुबह 5 बजे होगी, कुछ के लिए 7 बजे।
वैचारिक स्पष्टता के बढ़ते क्रम में 4 छात्रों को व्यवस्थित करें।
1. 4 < 1 < 2 < 3
2. 2 < 1 < 4 < 3
3. 3 < 1 < 2 < 4
4. 2 < 3 < 1 < 4
Click To Show Answer
Answer – (4)