बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET) 2022
वाणिज्य (कॉमर्स) = + 2(उच्च माध्यमिक पात्रता परीक्षा पेपर 2)
1. संरचना:
क. पात्रता परीक्षा के प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे।
ख. प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा।
ग. निगेटिव मार्किंग नहीं होगी। |
2. विषय – वाणिज्य 209 (Updated)
ऑनलाईन परीक्षा आवेदन पत्र एवं परीक्षा शुल्क दिनांक – 03.01.2023 से 23.01.2023(DATE UPDATED)
3. परीक्षा का पाठ्यक्रम – पेपर-II के तहत वाणिज्य संकाय के लिए राज्य के – विश्वविद्यालयों में लागू स्नातक (प्रतिष्ठा) स्तरीय पाठ्यक्रम।(Updated)
प्रश्नपत्र पैटर्न माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों में 100 अंक निर्दिष्ट विषयवस्तु से होंगे तथा 50 अंक शिक्षण कला एवं अन्य दक्षताओं (Time-2 घंटे 30 मिनट)पर होगी।
आवेदन भरने का डायरेक्ट लिंक – Click Here
बेवसाईट – http://secondary.biharboardonline.com
http://biharboardonline.bihar.gov.in
उत्तीर्णांक निम्नवत् होगा-
1 सामान्य – 50% अंक
2 पिछड़ा वर्ग – 45.5% अंक
3 अत्यन्त पिछड़ा वर्ग – 42.5% अंक
4 अनु०जाति / अनु०जनजाति – 40% अंक
5 दिव्यांग – 40% अंक
6 महिला – 40% अंक
परीक्षा शुल्क (Examination Fee) क्र०सं०
- श्रेणी सामान्य वर्ग / आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग / पिछड़ा वर्ग / अत्यन्त पिछड़ा वर्ग – Rs-960
2. अनुसूचित जाति / अनु०जनजाति / दिव्यांग – Rs-760
उम्र सीमा –
Online Apply Date – | 03.01.2023 से 23.01.2023 |
Admit Card Download – | Coming Soon |
Exam Date(Tentative ) – | Coming Soon |
Online Objection (Answer key) – | Coming Soon |
Result – | Coming Soon |
Official Link | Click Here |
Official Notification (Press) | Click Here |
Newspaper(विज्ञप्ति) | Click Here |
इस परीक्षा से संबंधित पृच्छा / जानकारी के लिए हेल्प लाईन नम्बर- 8866678549 एवं 8866678559 पर सम्पर्क कर सकते हैं अथवा Helpdesk | E-mail ID BSEB.Helpdesk@cbtexams.in पर भेजी जा सकती है।