Paper 6 to 8 LANGUAGE, GENERAL STUDIES AND SOCIAL SCIENCE (भाषा, सामान्य अध्ययन और सामाजिक विज्ञान)
(Official Answer Key)
परीक्षा (Exam) – BPSC Elementary Stage SOCIAL SCIENCE (Class 6 to 8)
भाग (Part) – Paper 6 to 8 LANGUAGE, GENERAL STUDIES AND SOCIAL SCIENCE (भाषा, सामान्य अध्ययन और सामाजिक विज्ञान)
परीक्षा आयोजक (Organized) – BPSC
कुल प्रश्न (Number of Question) – 150
परीक्षा तिथि (Exam Date) – 19th July 2024
Note – इस प्रश्न-पुस्तिका में चार भाग हैं यथा-भाग-I, भाग-II, भाग-III एवं भाग-IV। भाग-I भाषा (अर्हक) का है जिसमें 1 से 30 तक 30 प्रश्न हैं। भाग-II सामान्य अध्ययन का है जिसमें 31 से 70 तक 40 प्रश्न हैं। भाग-III सामाजिक विज्ञान का है जिसमें 71 से 110 तक 40 प्रश्न हैं (इतिहास अथवा भूगोल अनिवार्य है)। भाग-IV सामाजिक विज्ञान का है जिसमें 111 से 150 तक 40 प्रश्न हैं (अर्थशास्त्र अथवा राजनीति शास्त्र अनिवार्य है)।
Directions (Q. Nos. E-1 to E-5): Read the passage given below and answer the questions that follow.
Click To Show Passage
(1) It spreads its beauty to all
(2) It radiates joy
(3) It influences all
(4) More than one of the above
(5) None of the above
Click To Show Answer
कारण: (1) पैसेज में कहा गया है कि फूल अपनी सुंदरता को सभी तक फैलाता है।
(2) पैसेज में कहा गया है कि फूल खुशी बिखेरता है।
(3) पैसेज में कहा गया है कि फूल अपने आसपास की हर चीज को प्रभावित करता है।
चूंकि A, B और C तीनों पैसेज में वर्णित फूल के गुण हैं जो उसके ‘खुले’ होने या उसके प्रभाव से संबंधित हैं, इसलिए एक से अधिक विकल्प सही हैं।
