56. निम्नलिखित को पढ़िए और उसके अनुसार उत्तर दीजिए:
अभिकथन (A) : प्राथमिक कक्षाओं में गुणन सिखाने के लिए क्षेत्रफल मॉडल (निदर्श) का उपयोग किया जा सकता है।
कारण (R) : क्षेत्रफल मॉडल (निदर्श) एक संबंधित व्यूह (सारणी) एक दृश्य प्रदर्शन है, अतः यह छात्रों के गुणन की समझ और विवेचन को प्रोत्साहित कर सकता है।
1. (A) और (R) दोनों ही सही हैं परन्तु (R), (A) का सही कारण नहीं है।
2. (A) और (R) दोनों ही सही हैं और (R), (A) का सही कारण है।
3. (A) और (R) दोनों ही सही नहीं हैं।
4. (A) सही है परंतु (R) सही नहीं है।
Click To Show Answer
Answer – (2)