83. एक शिक्षिका चाहती है कि उसके विद्यार्थी सामाजिक विज्ञान की उसकी कक्षा में पढ़ाए मुद्दे ‘उद्योगों के विकास’ की जाँच करें। निम्न में से किन गतिविधियों की उनके शिक्षिण में शामिल होने की अधिक संभावना है?
(a) विद्यार्थियों को दो मजदूरों से बात करके पता लगाने को कहना कि उन्हें कानून द्वारा तय किया गया न्यूनतम वेतन मिल रहा है या नहीं।
(b) विद्यार्थियों को उनके गाँव/शहर/कस्बे में भूमि उपयोग प्रतिरूप में आए बदलावों का पता लगाने के लिए कहना।
(c) विद्यार्थियों को उनके अपने अनुभवों से उदाहरण लेकर सामाजिक न्याय पर एक नाटक खेलने को कहना।
(d) क्या भोपाल गैस त्रासदी के पीड़ितों को सामाजिक न्याय मिला है या नहीं- इस विषय पर लिखने को कहना।
सही विकल्प का चयन कीजिए:
1. केवल (a), (b) और (c)
2. केवल (b), (c) और (d)
3. केवल (a), (c) और (d)
4. केवल (a), (b) और (d)
Click To Show Answer
CTET Exam 10 January 2022 Paper 2 Social Science (Official Answer Key)
Answer – (4)