पद्यांश पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
नीचे दिए गए पद्यांश को पढ़ने के उपरांत सबसे सटीक विकल्प का चयन कीजिएः
जिस वस्तु को हम दूसरों को बेचते हैं, ‘एक’ में
लेते उसी को ‘बीस’ में हैं, डूबकर अविवेक में।
जो देश कच्चा माल ही उत्पन्न करके शांत है,
उसका पतन एकान्त है, सिद्धांत यह निश्चिंत है।
हम दूसरे को पाँच सौ की बेचते हैं जब रूई,
सानन्द कहते हैं कि हमको आय क्या अच्छी हुई
पर, दूसरे कहते हैं कि ठहरो, वस्त्रा जब हम लाएंगे,
तब और पैंतालीस सौ लेकर तुम्हीं से ले जायेंगे।
जिस वस्तु को हम दूसरों को बेचते हैं, ‘एक’ में
लेते उसी को ‘बीस’ में हैं, डूबकर अविवेक में।
जो देश कच्चा माल ही उत्पन्न करके शांत है,
उसका पतन एकान्त है, सिद्धांत यह निश्चिंत है।
हम दूसरे को पाँच सौ की बेचते हैं जब रूई,
सानन्द कहते हैं कि हमको आय क्या अच्छी हुई
पर, दूसरे कहते हैं कि ठहरो, वस्त्रा जब हम लाएंगे,
तब और पैंतालीस सौ लेकर तुम्हीं से ले जायेंगे।
100. कविता में किस बात की भत्र्सना की गई है?
1. जो उत्पादन करते हैं
2. जो उत्पादन नहीं करते
3. जो बीस रुपये में क्रय करते हैं
4. जो बीस रुपये में विक्रय करते हैं
Click To Show Answer
Answer – (2)