71. निम्नलिखित गतिविधियों में से कौन-सी इतिहास में समीक्षात्मक चिंतन के विकास में सहायक होगी?
(a) घटनाओं को तथ्यों और सबूतों के आधार पर जाँचना
(b) वाद-विवाद और चर्चा के माध्यम से विषयों पर दृष्टिकोण विकसित करना
(c) किसी विशेष इतिहासकार के विचारों के आधार पर घटनाओं के बारे में सीखना
(d) इंटरनेट पर वीडियो देखना
1. केवल (a) और (b)
2. केवल (b) और (c)
3. केवल (c) और (d)
4. केवल (a) और (d)
Click To Show Answer