113. निम्नलिखित में से कौन-सा सिद्धांत बच्चों को अमूर्त शब्दों को सीखने तथा शब्द कैसे वर्गों से संबंधित है यह पहचानने में सहायता करता है
1. बच्चों को शब्द तथा भाषा संरचना के विविध उदाहरणों को सुनने की आवश्यकता है।
2. शब्द संपदा तथा व्याकरणिक विकास पारस्परिक रुप से होने वाली प्रक्रियाएँ हैं।
3. बच्चे शब्दों को अर्थपूर्ण संदर्भ में अच्छी तरह सीखते हैं।
4. निष्क्रिय संदर्भ की अपेक्षा अंतःक्रियात्मक तथा प्रतिक्रियात्मक संदर्भ भाषा अधिगम को प्रोत्साहित करते हैं।
Click To Show Answer
Answer -(1)