पद्यांश पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
नीचे दिए गए पद्यांश को पढ़ने के उपरांत सबसे सटीक विकल्प का चयन कीजिएः
डोरबेल बजती है
मैं दरवाजा खोलता हूँ।
आगंतुक को मैं नहीं जानता
वे अपना परिचय खुद देते हैं।
कहते हैं
‘हम जनमानस की संवेदनाएं हैं
सुना है तुम
संवेदनाओं का घर बनाते हो।
अपनी कलम और कागज के साथ
तो क्यों नहीं लपेट लेते हमें भी
अपनी कलम और कागज के साथ
अब इस संसार में हमारी जगह नहीं है
समझकर अतिक्रमण
हटा दिया गया है हमें’
मैं पल भर के लिए
रुकता हूँ
सोचता हूँ
हँसता हूँ
मन ही मन कहता हूँ
शायद डायनासोर के बाद अब
संवेदनाओं का नम्बर है।
डोरबेल बजती है
मैं दरवाजा खोलता हूँ।
आगंतुक को मैं नहीं जानता
वे अपना परिचय खुद देते हैं।
कहते हैं
‘हम जनमानस की संवेदनाएं हैं
सुना है तुम
संवेदनाओं का घर बनाते हो।
अपनी कलम और कागज के साथ
तो क्यों नहीं लपेट लेते हमें भी
अपनी कलम और कागज के साथ
अब इस संसार में हमारी जगह नहीं है
समझकर अतिक्रमण
हटा दिया गया है हमें’
मैं पल भर के लिए
रुकता हूँ
सोचता हूँ
हँसता हूँ
मन ही मन कहता हूँ
शायद डायनासोर के बाद अब
संवेदनाओं का नम्बर है।
103. जनमानस की संवेदनाओं को कागज कलम में समेटने का तात्पर्य हैः
1. जनमानस की संवेदनाओं को छुपाना
2. जनमानस की संवेदनाओं की मौखिक अभिव्यक्ति
3. जनमानस की संवेदनाओं की लिखित अभिव्यक्ति
4. जनमानस की संवेदनाओं को कागज में उतारना
Click To Show Answer
Answer – (3)