41. नीचे दिए गए कथनों (a), (b) तथा (c) को पढ़ें तथा सही विकल्प को चुनें:
(a) 19वीं शताब्दी में नए शहरों में मजदूरी की माँग बढ़ी।
(b) गाँवों और कस्बों से अपेक्षाकृत धनी लोग शहरों में मजदूरी के लिए जाने लगे।
(c) हालांकि नए स्थानों पर काम की दशाएँ कठोर थीं परन्तु यह निचली जातियों के लोग सवर्ण जमींदारों द्वारा उनके जीवन पर दमनकारी कब्जे से छूट निकलने का एक मौका था।
1. केवल (a) तथा (b) सही हैं
2. केवल (b) तथा (c) सही हैं
3. केवल (a) तथा (c) सही हैं
4. सभी (a), (b) तथा (c) सही हैं
Click To Show Answer
Answer – (3)