50. निम्नलिखित कथन पढ़ें, सही विकल्प चुनें:
अभिकथन (A): सजीव और उनके चारों ओर के वातावरण का परस्पर संबंध परिस्थितिक तंत्र का निर्माण करता है।
कारण (R): सभी पौधे, पशु और मनुष्य अपने चारों ओर के वातावरण पर निर्भर हैं।
1. दोनों (A) और (R) सत्य हैं, (R), (A) की सही व्याख्या है।
2. दोनों (A) और (R) सत्य हैं, परंतु (R) द्वारा (A) की व्याख्या नहीं होती।
3. (A) सत्य है, परंतु (R) असत्य है।
4. दोनों (A) और (R) असत्य हैं।
Click To Show Answer
Answer – (2)