71. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा/से कथन सामाजिक विज्ञान के अध्ययन के बारे में अतिउपयुक्त है/हैं?
(a) विचार, रहन-सहन और सांस्कृतिक प्रथाओं के अंतरों की भिन्नताओं का सम्मान करना सीखने के लिए।
(b) अतीत के संबंध में गर्व और विषाद् की भावना पैदा करने के लिए।
(c) समाज के एक सक्रिय, उत्तरदायी और चिंतनशील ;त्मसिमबजपअमद्ध सदस्य के रूप में विकसित होने के लिए।
(d) यह समझने के लिए कि हम जिस समाज में रहते हैं उसकी संरचना और प्रबंधन कैसे होता है तथा उसे शासित कैसे किया जाता है।
सही विकल्प का चयन कीजिए।
1. (a), (b) और (c)
2. (a), (b) और (d)
3. (a), (c) और (d)
4. (b), (c) और (d)
Click To Show Answer
Answer – (3)