38. जनजातियों पर औपनिवेशिक शासन के प्रभाव के बारे में निम्न कथनों को पढ़ें तथा सही विकल्प को चुनें।
(a) आरक्षित वन, निजी अधिकार या विशेषाधिकार या तो पूरी तरह से प्रबंधित थे या उनमें केवल कड़ी शर्तों के तहत अनुमति दी गई थी।
(b) संरक्षित वन, जहाँ सरकार ने स्थानीय आबादी या निजी व्यक्तियों के कुछ अधिकारों का प्रयोग करने की अनुमति दी।
1. (a) गलत है, (b) सही है।
2. दोनों (a) और (b) सही हैं।
3. दोनों (a) और (b) गलत हैं।
4. (a) सही है, (b) गलत है।
Click To Show Answer
Answer – (2)