Q24. एक कक्षा में बच्चों के असफलता के भय’ को दूर करना क्यों ज़रूरी है?
- एक कक्षा में अध्यापक बच्चों के भय को संभाल नहीं सकता।
- विद्यालय बच्चों के भावात्मक जीवन की ज़िम्मेदारी नहीं ले सकता।
- असफलता और त्रुटियां, बच्चे के अधिगम का स्वभाविक हिस्सा हैं।
- भय का अहसास करने वाले बच्चे, विकासात्मक रूप से विफल होते हैं।
Corrrect Answer : 3