58. गणित में त्रुटियों के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा/से सही हैं?
a) यदि गणित में एक छात्र बहुत सारी त्रुटियाँ कर रहा है, तो इसका अर्थ है कि उसमें गणित को करने की क्षमता का अभाव है।
b) त्रुटियाँ गणित की भ्रांतियों के बारे में अंतर्दृष्टि देती हैं।
c) शिक्षक को छात्रों को ऐसे पर्याप्त रूप से चुनौतीपूर्ण कार्य देने चाहिए जिनमें उनसे त्रुटियाँ होने की संभावना हो।
सही विकल्प का चुनाव कीजिए।
1. (a) और (b)
2. केवल (a)
3. (b) और (c)
4. (a) और (c)
Click To Show Answer
Answer – (3)