116. एक शिक्षिका प्रतिदिन निम्नलिखित गतिविधि आयोजित करती है। कक्षा को पाँच के समूह में बाँटकर उन्हें समूह में बातचीत के लिए दिन-प्रतिदिन के विषय देती है। बाद में प्रत्येक समूह से एक-एक विद्यार्थी को लेती है तथा उन्हें पूरी कक्षा के सामने एक समूह के रूप में बातचीत करने के लिए कहती है। वह किसे बढ़ावा देने का प्रयास कर रही है?
1. आधारभूत अंतःवैयक्तिक सम्प्रेषणात्मक कौशल (BICS)
2. संज्ञानात्मक रूप से उच्च भाषायी निपुणता (CALP)
3. विमर्श करने की दक्षता
4. समूह चर्चा
Click To Show Answer
Answer -(1)