51. पृथ्वी पर उपलब्ध जल के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है?
(a) पृथ्वी में उपलब्ध जलराशि का केवल तीन प्रतिशत (3%) ही अलवण जल है।
(b) पृथ्वी पर उपलब्ध पूरी जलराशि का नब्बे प्रतिशत (90%) जल महासागरों में पाया जाता है।
(c) वायुमण्डल से पृथ्वी पर स्वच्छ जल बनता है।
(d) हिम नदियाँ, नदियाँ, झरने और तालाब स्वच्छ (पीने योग्य) जल के स्रोत हैं।
सही विकल्प का चयन कीजिए:
1. केवल (a) और (b)
2. केवल (a), (b) और (d)
3. केवल (b), (c) और (d)
4. केवल (a) और (d)
Click To Show Answer
Answer – (4)